E-Paperएग्रीकल्चरटॉप न्यूज़यूपीलोकल न्यूज़
Trending
पयागपुर समेत पुरे बहराइच व श्रावस्ती जनपद मे खुदरा क़ृषि व्यापारियों ने की अनिश्चित कालीन हड़ताल, शाशन द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद दिलाने की है मांग, दूकान दूकान घूम रहा है किसान, खरीफ सीजन मे जबरदस्त है खाद की मांग
आलोक आनंद

खुदरा उर्वरक व्यापारियों ने की अपनी दुकानें बंद
बहराइच पयागपुर में शुक्रवार को फुटकर उर्वरक दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद रखी व्यापारियों का कहना है कि सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर उर्वरक बिक्री नहीं किया जा पा रहा है इसलिए सभी दुकानदारों ने अपनी दुकानें अनिश्चित कालीन के लिए बंद कर रखी है। व्यापारियों का कहना है कि हमको सरकार द्वारा निर्धारित मूल्य पर खाद उपलब्ध कराई जाए तभी बिक्री की जा सकती है सरकार द्वारा यूरिया का निर्धारित मूल्य 266.50 है जबकि व्यापारियों को लगभग 300 रुपए में मिल प रही है