E-Paperएग्रीकल्चरदेश

सरकार द्वारा शुरू की गई एग्रीश्योर योजना! किसानों को दी जाएगी योजना के तहत आर्थिक सहायता

कुमार चन्दन

भारत सरकार की तरफ से आए दिन किसानों के हित में कहीं योजनाएं शुरू की जाती है ताकि किसान आर्थिक सहायता प्रकार खेती कर सके। किसानों की आर्थिक सहायता को मजबूत बनाने के लिए प्रकार नई नई योजनाएं लांच करती है। इन योजनाओं का लाभ देशभर के करोड़ों किसानों को दिया जाता है। सरकार की तरफ से ऐसी ही एक योजना लॉन्च की गई है जिसका नाम एग्रीश्योर योजना है।

इस योजना को बीते साल लॉन्च किया गया था। बता दे कि यह योजना कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा लांच की गई थी। योजना का नाम एग्रीश्योर योजना है। यह योजना एग्रीटेक स्टार्टअप स्कीम है। जिसमें सरकार की तरफ से योजना के लिए अलग से बजट तैयार किया गया है।

इस योजना का पूरा नाम एग्रीकल्चर फंड फॉर स्टार्टअप एंड और एंटरप्राइजेज है। इस योजना के तहत कृषि और ग्रामीण क्षेत्रों में अलग-अलग तकनीकी और इनोवेशन को बढ़ावा देने हेतु इसको शुरू किया गया है। कई किसान कृषि में स्टार्टअप खोलना चाहता है तब सरकार उसे आर्थिक सहायता प्रदान करेगी।

टोटल 750 करोड रुपए का है फंड

भारत सरकार द्वारा कृषि मंत्रालय और राष्ट्रीय कृषि के साथ ग्रामीण विकास बैंक इन सभी द्वारा मिलकर इस फंड की शुरुआत की गई है अब ऐसे में लगभग 750 करोड़ रुपए का फंड है। जिससे युवाओं के बीच कृषि क्षेत्र में आय अर्जित करने के नए मौके प्रदान करेगा। ताकि किसान स्टार्टअप के लिए इसका लाभ उठा सके। सरकार द्वारा इस योजना के चलते स्टार्टअप शुरू करने के लिए 25 करोड़ रुपए का निवेश आपको दिया जा सकता है लेकिन इसमें आपको कुछ बातों का ध्यान रखना होगा। जिससे रकम की संख्या कम भी हो सकती है।

 योजना का लाभ उठाने के लिए कहां करना है अप्लाई

सरकार की तरफ से चलाई गई इस एग्रीश्योर योजना का लाभ उठाने के लिए आपको इस बारे में ज्ञान होना जरूरी है कि आपको राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक यानी नाबार्ड के निवेश प्रबंधन से संपर्क करना होगा या फिर आपको इसके लिए agrisure@nabard.org पर जाकर मेल करना होगा इस प्रकार भी आप अप्लाई कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!