किन्नर अखाड़े की ही महामंडलेश्वर क्यों चुनी गईं? कैसे बनीं यमाई ममता नंद गिरि ? ममता कुलकर्णी ने दिया हर सवाल का जवाब

Mamta Kulkarni: ममता कुलकर्णी ने महाकुंभ में बीते दिन दीक्षा ली और वे किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर चुनी गई हैं. वहीं अब पूर्व एक्ट्रेस ने इस बारे में बात की है.
Mamta Kulkarni: पूर्व बॉलीवुड एक्ट्रेस ममता कुलकर्णी 24 जनवरी, 2025 को प्रयागराज में महाकुंभ में अपनी आध्यात्मिक यात्रा शुरू करने के बाद से सुर्खियों में छाई हुई हैं. अभिनेत्री के राज्याभिषेक समारोह के साथ उन्हें किन्नर अखाड़े में ‘महामंडलेश्वर’ बनाया गया है. उन्होंने कथित तौर पर पवित्र संगम पर पिंडदान किया है.
ममता कुलकर्णी क्यों चुनी गईं किन्नर अखाड़े की महामंडलेश्वर?
अब, ममता ने अपनी आध्यात्मिक यात्रा और किन्नर अखाड़े के ‘महामंडलेश्वर’ चुने जाने के बारे में बात की. अपने राज्याभिषेक समारोह के बाद विभिन्न मीडिया प्लेटफार्मों से बात करते हुए, अभिनेत्री ने कहा, “मुझसे पूछा गया, लेकिन आज मुझे महाशक्ति ने आदेश दिया है कि मुझे ये चुनना है. आज मुझे 23 साल हो जाएंगे ध्यान और टैप करते हुए. मेरी काफी परीक्षा ली गई, हर प्रकार के प्रश्न से मैं पास हो गई, तब जाके मुझे महामंडलेश्वर उपाधि प्राप्त हुई.” महामंडलेश्वर बनाए जाने के दौरान ममता की आंखों से झर झर आंसू बह रहे थे.