E-Paperएग्रीकल्चरबाग़वानीबिहारयुवायूपीराज्य

इस फूल की खेती आपको केवल एक सीजन में करेगी मालामाल, प्रति एकड़ होगा लाखों का तगड़ा मुनाफा

कुमार चन्दन

आज हम आपको ऐसे किसान के बारे में बताने जा रहे हैं जो दो एकड़ की जमीन में फूलों की खेती करके लाखों रुपए की कमाई कर रहे हैं। इस किसान का नाम उमेश मालाकार है। इस किसान ने साल 1998 में प्रयोग के तौर पर पांच कट्टे से इस फूल की खेती शुरू कर दी थी। जिसके बाद उनकी पूरी जिंदगी बदल गई। आज वह एक सफलता का प्रतीक माने जाते हैं। इस किसान ने गेंदे के फूल की खेती करके अच्छी खासी कमाई की है और आज भी करते आ रहे हैं। लोगों को प्रेरणा मान रहे हैं। आइए उनके बारे में विस्तार से जानते हैं कि इनको कैसे सफलता मिली।

किसान एक समय में 1998 में कोलकाता गए हुए थे जहां पर उन्होंने कई किसानों को फूलों की खेती करते देखा इसके बाद उन्होंने यहां से आइडिया लेकर फूलों की खेती की शुरुआत कर दी। इतना ही नहीं जहां पर वह रहते हैं वहां के लोग खासतौर पर गेहूं और धान की खेती करते हैं लेकिन इनको फूलों की खेती करते देख लोग इनको ताने मारते थे कि वह पागल है इसके बाद भी उन्होंने कई आलोचनाओं का सामना करते हुए आत्मविश्वास को ना डगमगाते हुए फूलों की खेती शुरू कर दी।

 2 एकड़ जमीन में करते हैं गेंदे की खेती

किसान उमेश मालाकार का कहना है कि उनके साथ इस खेती में कई सारे किसान जुड़े हुए हैं जो कि अपनी अच्छी खासी कमाई के चलते खुशहाल जीवन गुजार रहे हैं और इनका कहना है कि वह लगभग दो एकड़ जमीन में गेंदे के फूल की खेती करते हैं। जिसकी साल भर डिमांड रहने की वजह से अच्छी खासी कमाई हो जाती है। इसके साथ ही वह धान और गेहूं की भी खेती करते हैं। गेंदे के फूल की खेती कम समय में उनको ज्यादा से ज्यादा मुनाफा प्राप्त कर देती है।

 गेंदे के फूल से कमाई

किसान उमेश मालाकार का कहना है कि इन फूलों की खेती से कमाई पूरी तरह से मार्केट पर निर्भर करती है, कभी कम मुनाफा होता है तो कभी दो गुना ज्यादा मुनाफा हो जाता है। उनको एक एकड़ जमीन में लगभग 40 से 50000 का खर्चा आ जाता है तो वही आमदनी की बात करें तो ₹100000 प्रति एकड़ के हिसाब से कमाई हो जाती है। इस प्रकार वह गेंदे के फूल से अच्छी कमाई कर रहे हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!