UP-बिहार के लोगों पर क्या बोल गए केजरीवाल, मच गया सियासी घमासान, नड्डा बोले- ये हार का डर
Delhi Election 2025: बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई- बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए.”
Delhi Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव की तारीखों के ऐलान के साथ ही सियासी घमासान तेज हो गया है. आम आदमी पार्टी, बीजेपी और कांग्रेस तीनों ही एक दूसरे को घेरने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. अब बीजेपी ने आम आदमी पार्टी के मुखिया अरविंद केजरीवाल के यूपी और बिहार के लोगों पर दिए बयान को लेकर उन्हें घेरना शुरू कर दिया है. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने तो यहां तक कह दिया कि अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा. इसलिए वे यूपी-बिहार के लोगों को लेकर अनर्गल बयानबाजी करने लगे हैं.
दरअसल, अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में गुरुवार (9 जनवरी 2025) को आम आदमी पार्टी का एक प्रतिनिधित्वमंडल चुनाव आयोग से मिला था. इस दौरान आम आदमी पार्टी ने चुनाव आयोग से नई दिल्ली सीट पर बीजेपी की ओर से वोट कटवाने और नए नाम जुड़वाने का आरोप लगाया. केजरीवाल ने कहा, “नई दिल्ली विधानसभा के अंदर 15 दिसंबर से 7 जनवरी के बीच 22 दिनों में कुल 5,500 वोट कटने के लिए आ गए हैं. इस विधानसभा में कुल वोट 1 लाख हैं. यानी 22 दिन में 5.5 प्रतिशत वोट कटने के लिए आ गए हैं. ये एप्लीकेशन गड़बड़ हैं. जब चुनाव आयोग के अधिकारियों ने इस पर सुनवाई की और उन लोगों को बुलाया गया, जिनके नाम से ये एप्लीकेशन दिए गए. उन लोगों ने बताया कि उन्होंने एक भी एप्लीकेशन नहीं दी. इसका मतलब है कि बहुत बड़ा फ्रॉड चल रहा है.”
केजरीवाल ने कहा, “दूसरा हमने कहा कि 15 दिसंबर से अब तक 13 हजार नए वोट बनने के लिए आवेदन किया गया. 15 दिन में ये लोग कहां से आ गए? जाहिर तौर पर ये लोग यूपी और बिहार से ला लाकर फर्जी वोट बनवा रहे हैं. हमने चुनाव आयोग के सामने कहा कि लास्ट स्टेज पर इस तरह हो रहा है. अगर किसी विधानसभा सीट पर 18.5 प्रतिशत वोट इधर से उधर कर दी जाएगी, फिर चुनाव थोड़ी न है, सिर्फ तमाशा है.”
बीजेपी ने केजरीवाल को घेरा
केजरीवाल के इसी बयान पर बीजेपी के नेता आम आदमी पार्टी को घेर रहे हैं और यूपी-बिहार विरोधी बता रहे हैं. बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर लिखा, “पिछले 10 सालों से दिल्ली पर आपदा बनकर भ्रष्टाचार का पहाड़ खड़ाकर लूट मचा रहे अरविंद केजरीवाल को अपनी हार का डर सताने लगा तो बौखलाकर उत्तर प्रदेश और बिहार के हमारे भाई – बहनों के खिलाफ अनर्गल बयानबाजी करने पर उतारू हो गए. केजरीवाल ने यूपी-बिहार के हमारे लोगों को फर्जी वोटर कह कर उनका अपमान किया है. दिल्ली की जनता सत्ता से उखाड़कर उन्हें इसका जवाब जरूर देगी.