एक सफल व्यवसाई के साथ साथ सफल किसान भी है कृष्ण पाल , बिजनेस के साथ किसानी मे भी कमाते है लाखों, 7 एकड़ मे करते है अमरुद, नारंगी और सेब की खेती, मुख्यमंत्री से हो चुके है सम्मानित
आलोक आनंद

दिल मे अगर जज्बा है कुछ करने का तो मंजिल मिल ही जाती है.
बहराइच -पयागपुर
आज हम आपको एक ऐसे शख्स से मिलाने जा रहे है जिनका नाम कृष्ण पाल सिंह है, ये एक सफल बिजनेसमैंन है और एक सफल किसान भी है आपको बताते चले कि श्री सिंह का एक गैस एजेंसी व एक दुपहिया वाहन की भी एजेंसी है लेकिन इसके बावजूद भी उनकी रूचि कुछ अलग कर दिखाने की होती है।
श्री सिंह ने खेती बाड़ी संवाददाता को बताया कि करीब 7 एकड़ का उनका फार्म है जिसमे पहले वो धान, गेहूँ इत्यादि फसले लिया करते थे फिर उनके एक रिश्तेदार के माध्यम से उन्होंने बाग़ लगाने की योजना बनायी।
अधिक जानकारी करने के लिए उन्होंने 2019 में जिला उद्यान अधिकारी से संपर्क किया और ताईवान पिंक अमरुद के पौधों की रोपाई करवा दी।
वे अपने व्यस्ततम समय के बावजूद भी उसमे जी जान से लगे रहे। लागत कि बात करने पर उन्होंने बताया कि सबसे ज्यादा रूपये उनकी खेतो की फेंसिंग पर खर्च हुए और उन्हें मिले अनुदान से उनके खेतो की लागत पूरी हो गयी।
फसल से मुनाफे की बात पर उन्होंने बताया कि साल मे लगभग 3 बार अमरुद की तोड़ाई होती है और हर बार उन्हें लगभग 5 लाख रूपये का मुनाफा होता है
श्री सिंह ने खेती बाड़ी से बात करते हुए ये भी बताया कि उन्हें मुनाफे से ज्यादा इस बात की ख़ुशी है कि गत वर्ष उन्हें जिले मे पुरुस्कारित किया गया था और इस वर्ष उन्हें मुख्यमंत्री जी से सम्मान मिला है।
कहाँ पर फसल को बेचे जाने की बात पर उन्होंने बताया कि उनकी फसल प्रदेश की राजधानी लखनऊ और अयोध्या की मंडियों मे जाते है। फसल के व्यापारी उनकी फार्म पर आकर खुद ही माल की खरीद कर ले जाते है
आम और नारंगी कि फसलों की बात करने पर उन्होंने बताया कि पिछले साल नारंगी के 100 पेड़ों से उन्होंने उत्पादन लिया था जिसकी भी मार्केट मे अच्छी डिमांड थी और आम का भी अच्छा उत्पादन हुआ था आम को लेकर भी वो सम्मानित हुए है।