E-PaperUncategorizedएग्रीकल्चरटॉप न्यूज़दिल्ली NCRदेशपंजाबबिहारमध्य प्रदेशमहाराष्ट्रयुवाराज्यलोकल न्यूज़

गेहूं से खरपतवार गायब करने का सटीक उपाय, बुवाई के बाद कर ले यह काम खेत में नजर नहीं आएगा खरपतवार

खेती बाड़ी

 

देशभर में गेहूं की बुवाई हो चुकी है तो कुछ लोगों की होनी बाकी है अब ऐसे में सवाल उठता है की गेहूं में खरपतवार लगने से गेहूं को कैसे बचाया जाए। गेहूं में सबसे ज्यादा गिल्ली-डंडा नाम का खरपतवार को सबसे ज्यादा खराब करता है। अब ऐसे में खरपतवार से फसल को बचाने के लिए क्या किया जाए तो लिए बताते हैं कि इस खरपतवार से बचने के लिए क्या करना होगा।

 

आपको बता दे बुवाई के समय गेहूं में किसानों को खरपतवारनाशी पेंडीमेंथालिन 30% ईसी का उपयोग करना होगा। इसके उपयोग से खरपतवार को उगने से रोका जा सकता है। या फिर अगर गलती से खरपतवार उग भी जाता है तो वह सिंचाई के समय खुद ब खुद खत्म हो जाएगा।

खरपतवार के लिए घोल तैयार करने का तरीका

खरपतवार का खत्म करने के लिए घोल तैयार करने के लिए आपको सबसे पहले इस बात का ध्यान देना होगा कि आपको खरपतवार नाशी पेंडीमेथालिन का उपयोग कैसे करना है। आपको गेहूं की बुवाई के बाद में 24 घंटे में पेंडीमेथालिन दवा का उपयोग करना होगा। इसके लिए आपको एक लीटर पेंडीमेथालिन को 200 लीटर पानी में घोलकर इसका घोल तैयार करना होगा और इसको गेहूं के ऊपर छिड़काव कर देना है। इस प्रकार इससे खरपतवार खत्म हो जाएगा

छिड़काव कैसे करें

आपको इस दवाई का छिड़काव करते समय इस बात का खास ध्यान रखना होगा कि आपको खरपतवार के लिए इस छिड़काव को करते समय किस को साइड की तरफ चलना चाहिए जिससे कि इस छिड़काव की परत ना टूटे। किसान पीछे की तरफ चल चल और आगे की तरफ स्प्रे करते हुए आए इस प्रकार आपको इस दवाई का छिड़काव करना है।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!