पटपड़गंज से टिकट मिलने पर अवध ओझा की पहली प्रतिक्रिया, ‘मैं कोशिश करूंगा कि…’

Avadh Ojha News: अवध ओझा ने कहा कि पटपड़गंज में जो धारा बह रही है उसी तरह बहती रहेगी. मैं पूरी कोशिश करूंगा कि मनीष सिसोदिया हमारे काम पर गर्व महसूस करें.
Delhi AAP Candidate List 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने 20 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी कर दी है. इस लिस्ट में पार्टी ने कोचिंग संस्थान चलाने वाले टीचर और हाल ही में आम आदमी पार्टी का दामन थामने वाले अवध ओझा को भी टिकट दिया है. वहीं टिकट मिलने पर अवध ओझा ने कहा कि पटपड़गंज को आईएएस फैक्ट्री बनाना है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आप उम्मीदवार अवध ओझा ने कहा, “मैं लोगों को उनके समर्थन के लिए दिल से धन्यवाद देता हूं. मैं निरंतर विकास सुनिश्चित करने के लिए काम करूंगा और जिस तरह माधोपुरा गांव आईएएस उम्मीदवारों के लिए जाना जाता है, उसी तरह मेरा लक्ष्य पटपड़गंज को आईएएस फैक्ट्री बनाना है.”
‘शिक्षा संकल्प जारी रहेगा’
इससे पहले टिकट मिलने पर अवध ओझा ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा, “शिक्षा सेवा का साधन है. मैं आभार प्रकट करता हूं आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल जी का जिन्होंने मुझ जैसे सामान्य शिक्षक पर भरोसा किया और मौका दिया. पटपड़गंज से सिसोदिया का शिक्षा संकल्प जारी रहेगा. भाई मनीष सिसोदिया का शिक्षा के प्रति अतुलनीय योगदान है, उनकी शिक्षा यात्रा को आगे बढ़ा सकूं मैं अपना सब कुछ न्योछावर करने को तैयार हूं. संघर्ष की पहचान भाई संजय सिंह का कोटि कोटि धन्यवाद. आम आदमी पार्टी के सभी कार्यकर्ताओं का आभार.”
20 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी
बता दें कि दिल्ली विधानसभा के आगामी चुनाव के लिए सत्तारूढ़ आम आदमी पार्टी ने सोमवार (9 दिसंबर) को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. आप की सूची के मुताबिक, 18 मौजूदा विधायकों के टिकट काट दिए गए हैं, जबकि वरिष्ठ नेता एवं पूर्व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया सहित दो अन्य को नयी सीट से चुनाव लड़ाने का फैसला किया गया है. सिसोदिया अब जंगपुरा से चुनाव लड़ेंगे, जबकि शिक्षक और हाल ही में आप में शामिल हुए अवध ओझा, सिसोदिया की वर्तमान पटपड़गंज सीट से चुनाव लड़ेंगे.
Hey team khetibari.live,
I would like to discuss SEO!
I can help your website to get on first page of Google and increase the number of leads and sales you are getting from your website.
May I send you a quote & price list?
Well wishes,
Paul S
+1 (949) 313-8897
Paul S| Lets Get You Optimize
Sr SEO consultant
http://www.letsgetuoptimize.com
Phone No: +1 (949) 313-8897