आने वाले समय में सोयाबीन के दाम छू सकते हैं आसमान, ₹6000 प्रति क्विंटल तक पहुंच सकती है कीमतें, जाने क्या है माजरा
रिपोर्ट -हिमांशु सिंह इंदौर

सोयाबीन साबित हो रही सोना
सोयाबीन के दाम लगातार बढ़ते हुए नजर आ रहे हैं। दीपावली के बाद में सोयाबीन के दामों में बहुत बड़ा इजाफा देखने को मिला है। इतना ही नहीं आने वाले समय में दामो के बढ़ाने की संभावना जताई जा रही है। सोयाबीन के दाम फिलहाल स्टेटस एमपी में एमएसपी रेट के आसपास बने हुए हैं। लेकिन सोयाबीन के डिमांड देखते हुए आसार जताए जा रहे हैं कि कुछ समय में सोयाबीन के दाम ₹6000 प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते हैं।
सरकार ने दी एमएसपी रेट पर खरीद की मंजूरी
सोयाबीन के दाम एमएसपी ₹6000 प्रति क्विंटल किए जाने की इस डिमांड पर खूब जोर दिया जा रहा है। आपको बता दे कई क्षेत्रों में और सोशल मीडिया पर इसके लिए आंदोलन भी किया गया था। इसके बाद में सरकार ने यह निर्णय लिया कि 4892 रुपए प्रति क्विंटल एमएसपी पर खरीद की जाएगी।
इस बात की सरकार ने मंजूरी भी दे दी थी। लेकिन इसके बाद में सोयाबीन के दाम बढ़ाने के बाद 4300 रुपए क्विंटल से लेकर 4900 रुपए क्विंटल तक पहुंच चुके हैं। लेकिन ऐसा अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में सोयाबीन के दाम 5500 से लेकर 6000 रुपए प्रति क्विंटल तक पहुंच सकते है।
सोयाबीन के दाम बढ़ने की वजह
सोयाबीन के दाम लगातार बढ़ते जा रहे है। अंदाजा लगाया जा रहा है कि आने वाले समय में जनवरी 2025 तक सोयाबीन के रेट ₹5500 या फिर ₹6000 प्रति क्विंटल तक पहुंचाने की उम्मीद की जा रही है। आने वाले समय में सोयाबीन के दाम और ज्यादा बढ़ सकते हैं।